पहला हिंदी पोस्ट - मस्त है. | Saturday, April 14, 2007
This post is posted in hindi. To read it properly, u need to enable support for indian languages on your windows system. To know how to do that, please visit this iWizard post and follow the steps.
ब्लॉगर हिंदी मे आपका स्वागत है। शायद आज ही ये शूबिधा launch कि गयी है। और में ये दाबे के साथ कह सकता हु के ये गूगल के globalisation के तरफ एक बरा स्टेप होगा। किसी website पे हिंदी मे लिखना कभी भी इतना आसान नही था। Orkut पे भी मेने हिंदी टाईप करने कि कोशिश कि है, पर वहा हिंदी टाईप करना बहुत मुश्किल है। एक लिमिटेड सेट and syntax है वहा जिसके बाहर आप टाईप करे तो गलत सलत शब्द दिखाई देते है। ज्यादा कोशिश कि तो थोरे ही देर मे आप अपना सर पटक लेंगे। पर यहा इस नयी ब्लॉगर मे ऐसा नही है। यहाँ सबकुछ बिल्कुल आसान है, मख्खन जैसा। मुझे ज्यादा syntax कि फिक्र ही नही करनी पर रही है। किसी chat window मे जैसे English alphabets से हिंदी वर्ड लिखते है, वैसे ही यहा टाईप कर रहे है और सबकुछ अपने आप ही बिल्कुल सही सही translate हो जा रहा है। इसे बिना use किये आप इसकी कार्यकुशलता नही समझ पाएंगे। मेरी माने तो आप भी एकबार ये try करके देखे।
मुझे ऑफिस मे अभी बहुत काम है। फिर भी मैं ये पोस्ट लिख रहा हु क्योकि इसमे ज्यादा टाइम् नही लग रहा है। एक बार मे ही पुरा sentence टाईप करके उसके बाद ही उस सेंटेंस को देख रहा हु स्क्रीन पे, के कही एडिट करने कि जरुरत है क्या। और बिश्वास कीजिये, बहुत ही कम एडिट करना पर रहा है। बिश्वास और मख्खन जैसे मुश्किल शब्द भी बिना एडिटिंग के एक ही बार मे सही टाईप हो गए। और क्या चाहिऐ।
चलो, बहुत प्रचार कर लिया ब्लॉगर का। अब लंच का टाइम् हो गया है। सो, मैं अब चलता हु। आप से फिर मुलाक़ात होगी, यही इसी ब्लोग में। निचे अपने कमेंट्स छोरना ना भूले। मुझे ख़ुशी होगी आपके दिए गए कमेंट्स से। मिलते रहिए। फ़िलहाल, अलविदा.
Labels: Blogging
Wed Apr 18, 04:05:00 AM
can u pls help me? kya hum gujarati Language: me bhi post likh shakte hai?blogspot par?..pls reply me on my add chetnashah5@gmail.com thanks.. top
Wed Apr 18, 04:09:00 AM
pls can u help me? kya hum gujarati me bhi blogspot ki post likh shakte hai?.. top